×
लखनऊ विश्विद्यालय की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया सूचना (2025-26)
लखनऊ विश्विद्यालय की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत
समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2025 - 26 के पंजीकरण (LURN) एवं स्नातक पाठ्यक्रमों (UG PROGRAMMES) के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन फार्म का प्रारम्भ
17 अप्रैल
प्रवेश की प्रक्रिया इस प्रकार है:
1. लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट
lkouniv.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के POP UP अथवा Admission पेज के लिंक
LURNS पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन पेज पर "New Registration" पर क्लिक कर लॉगिन ID बनाएं। इसके लिए वैध ईमेल ID अनिवार्य है। OTP उसी पर भेजा जाएगा।
4. लॉगिन ID बनाने के बाद, "Login" पर क्लिक करके सभी व्यक्तिगत विवरण भरें और अपनी PROFILE पूर्ण करें।
5. PROFILE पूर्ण करने के बाद ₹100/- का भुगतान करें। भुगतान के बाद पंजीकरण (LURN) जनरेट होगा।
6. "Print Form" पर क्लिक करके पंजीकरण की प्रति कभी भी प्राप्त की जा सकती है।
7. लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध/सहयुक्त महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु पंजीकरण (LURN) अनिवार्य है।
नोट: पंजीकरण शुल्क ₹100/- पूर्व की भांति लागू रहेगा। पंजीकरण की प्रति सुरक्षित रखें।
Proceed to Apply