










आज दिनांक 26-08-2025 को आर्य कन्या महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक श्रीं राम प्रकाश शुक्ला, प्रधान श्री मुकेश अग्रवाल एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की I कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए डिजी शक्ति, नोडल अधिकारी , डॉ श्वेता यादव ने प्रबंध समिति, प्राचार्या, समस्त प्राध्यापिकागण एवं छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया I तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया एवं संगीत की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई I तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों के स्वागत में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डीजी शक्ति प्रभारी डॉ श्वेता यादव ने बताया कि हमारे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के नाम पर संचालित इस योजना का उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। यदि आज के विद्यार्थी डिजिटल रूप से सशक्त होंगे तो ही वह भविष्य की चुनौतियों का सामना कर पाएंगे और इसी उद्देश्य को सार्थक करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा 19 अगस्त 2021 को विधानसभा में इस योजना के शुरुआत की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को मुक्त में स्मार्टफोन तथा टैबलेट का वितरण करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंध समिति के प्रधान श्री मुकेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना की सराहना की तथा छात्राओं को इस योजना से होने वाले लाभों से अवगत कराया तथा भविष्य में इसका उपयोग अपनी शिक्षा, अनुसंधान एवं नौकरी प्राप्त करने हेतु करने की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुमन वर्मा ने डीजी शक्ति योजना के बारे में छात्राओं को बताया कि किस प्रकार इस योजना से उत्तर प्रदेश के अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं तथा हमारे महाविद्यालय में पूर्व में वितरित कार्यक्रमों से अनेक छात्राएं लाभान्वित हुई है। इस अवसर पर महाविद्यालय में बीए तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए I जिसमें इसमें महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाओं श्रीमती नीता आर्य, डॉ अंजू , डॉ जायरा जैदी , श्रीमती स्मृति सिंह, श्रीमती संत कुमारी , डॉ प्रियंका आर्य श्रीमती निधि शुक्ला, कुमारी कंचन सिंह, कुमारी भावना गुप्ता एवं कर्मचारी श्री मनोज कश्यप, श्री राजेश कश्यप, श्री महेश नाथ, श्री हिमांशु सिंह एवं छात्रा रंजना शुक्ला ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया I